ब्यूरो रिपोर्ट - अजय कुमार मांझी ,ब्यूरो चीफ ,जनपद अयोध्या
अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्म नगरी
अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाई। सरयू स्नान के साथ श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला और हनुमानगढ़ी समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया गया ।
ब्रह्म मुहूर्त में भोर में स्नान शुरू हो गया। लाखो की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि अयोध्या विवाद पर जजमेंट के बाद भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रभावी हैं। श्रद्धालुओ की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। घाट व मंदिरो में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए । कार्तिक स्नान को देखते हुए रूट डाइवर्जन लागू किया गया ।
कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी